Ranchi News: वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
माध्यमिक परीक्षा में 38,139 एवं इंटरमीडिएट में 42,121 परीक्षार्थी होंगे शामिल
By: Sujit Sinha
On
.jpg)
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 हेतु निर्धारित केंद्र प्रखण्डवार एवं अनुमंडलवार समीक्षा की गई. जिसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 हेतु प्रखंडवार केंद्रों कि संख्या कुल-102, कुल संलग्न विद्यालय कि संख्या- 314, कुल छात्र संख्या- 38,139 हैं
रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी रांची, तृप्ति कुमारी, अध्यक्ष जिला मदरसा संघ, अध्यक्ष रांची जिला इंटरमीडिएट शिक्षक संघ, अध्यक्ष रांची जिला संस्कृत शिक्षक संघ एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

1. कला संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या - 27146
2. वाणिज्य संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 5836
3. विज्ञान संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 9139
Edited By: Sujit Sinha