Koderma news: मोटरसाइकिल से गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
ठंड में रात भर बाहर रह गया जिससे उसकी मौत हो गई
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा: नवलशाही थाना अंतर्गत देवीपुर पंचायत के ग्राम कर्मागढ़ा में शराब के नशे में एक व्यक्ति की मोटरसाइकल से गढ़े में गिर जाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान केदार सिंह (42 वर्ष, पिता झुपरु सिंह) के रूप में की गयी है। सम्भवतः मृतक केदार सिंह अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा होगा जो कर्मागढ़ा में ही आम बागवानी के बांस के घेराबंदी से टकराकर सड़क के किनारे गढ़े में गिर गया। ठंड में रात भर बाहर रह गया जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह टहलते ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दिया।
परिजन शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे। सूचना पाते ही नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। मृतक दिहाड़ी मजदूर था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा
Edited By: Sujit Sinha
Related Posts
Latest News
Koderma news: रेलवे की नई सौगात, दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर ट्रेन की गति 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंचेगी