Ranchi news: Dspmu के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व अहम बैठक, तैयार हुई नई रूपरेखा
इस बैठक में विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं
मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण की तिथि 8 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गईं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पंजीकरण से संबंधित सारे चरणों से संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आधिकारिक सूचना के द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा। निर्धारित अवधि के अंदर ही विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में आगामी 7 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से संबंधित परीक्षा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि इस प्रथम बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष 2024 में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह के लिए जो पंजीकरण शुल्क 800 रुपया निर्धारित किया गया था, वहीं पंजीकरण शुल्क इस बार भी निर्धारित रहेगा। उन्होंने कहा कि न सिर्फ विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखता है बल्कि उनकी भावनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए उसी पंजीकरण शुल्क के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को दूसरे दीक्षांत समारोह से संबंधित स्मारिका को भी उपलब्ध कराएगा ताकि विद्यार्थी उसे एक स्मरण के तौर पर संजो कर रख सकें।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2024 और अब वर्ष 2025 में लगातार दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन कर विश्वविद्यालय उपाधि वितरण में अद्यतन स्थिति को प्राप्त कर लेगा। मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण की तिथि 8 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गईं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पंजीकरण से संबंधित सारे चरणों से संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आधिकारिक सूचना के द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा।
निर्धारित अवधि के अंदर ही विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
दूसरे दीक्षांत समरोह से संबंधित इस बैठक में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के अलावा dsw डॉ सर्वोत्तम कुमार, मानविकी डीन डॉ अयूब, साइंस डीन डॉ आई पी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता, वित्त अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा, डॉ धनंजय द्विवेदी, डॉ राजीव रंजन, डॉ रेखा झा, डॉ शुचि संतोष बरवार और पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।