Koderma news: नए साल में पंचखेरो जलाशय में उमड़ती है लोगों की भीड़, धार्मिक स्थलों पर भी रहेगी भीड़
यहां 25 दिसंबर व 1 जनवरी को सैलानियों क़ी भीड़ उमड़ पडती है
पंचखेरो जलाशय में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिये दर्जनों घर नुमा केज बनाया गया है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। मत्स्य विभाग द्वारा 4 मोटर वोट उपलब्ध कराया गया है जिससे यहाँ के विस्थापित परिवार मोटर वोट व केज मे मछली पालन कर जीविका उपार्जन कर रहे हैं।
कोडरमा: अंग्रेजी नव वर्ष के आगमन पर लोगो में उत्साह है। नव वर्ष के जश्न मे पर्यटन स्थलो पर सैलानियों क़ी भीड़ उमड़ पडती है। जिले के मरकच्चो प्रखंड मे भी कई धार्मिक व रमणीक पिकनिक स्थल है, जहां नव वर्ष के आगमन पर पिकनिक मनाने वालो का हुजूम जमा हो जाता है।
चारो तरफ जंगल व पहाडो से घिरा हुआ है जिसकी प्राकृतिक वादियों को देख कर मन हर्षित होता है। यहां 25 दिसंबर व 1 जनवरी को सैलानियों क़ी भीड़ उमड़ पडती है। लोग गाजे बाजे के साथ पिकनिक मनाने आते हैं। डीजे के धुन पर खुब थिरकते हैं। पंचखेरो जलाशय में मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिये दर्जनों घर नुमा केज बनाया गया है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। मत्स्य विभाग द्वारा 4 मोटर वोट उपलब्ध कराया गया है जिससे यहाँ के विस्थापित परिवार मोटर वोट व केज मे मछली पालन कर जीविका उपार्जन कर रहे हैं।
पंचखेरो जलाशय के समीप मनरेगा द्वारा कई एकड़ मे आम पेड़ का बागवानी करने से जलाशय मे घूमने फिरने आने वाले लोगो को खूबसूरत नजारा अपनी ओर आकर्षित करता है। पर्यटन के दृष्टिकोण से तिलैया का कांटी डैम के साथ मरकच्चो का पंचखेरो जलाशय सबसे बड़ा और मशहूर जलाशय में शुमार हो चुका है