Ranchi news: अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 2024 का हुआ समापन समारोह
मुख्य अतिथि के रूप मे वाई बी एन विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर रामजी यादव मौजूद रहे
By: Sujit Sinha
On
रांची: आज मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र, रांची) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का वाई बी एन विश्वविद्यालय मे हुआ समापन.
इस कार्यक्रम मे देवघर से 27 युवाओ की टीम ने बहुत कुछ देखा सीखा और जाना. समापन समरोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे वाई बी एन विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर रामजी यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप मे नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशिका ललिता कुमारी, विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के चेयरमैन गौरव मित्तल, कौशल किशोर, अंजनी कुमार, सुभाष सिन्हा रहे. यह कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने किया.
युवाओ ने अपना शब्दों मे कहा की इस तरह के कार्यक्रम भविष्य मे होते रहे जिससे युवाओ को पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र मे आगे बढ़ने का मौका मिले
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से टीम लीडर युवराज सिंह, रिया कुमारी, प्रतिभागियों एवं वाई बी एन के स्वयं सेवक रहे.
Edited By: Sujit Sinha