सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट ने SBI क्रेडिट कार्ड के खिलाफ जीता केस, 2 लाख रुपए हर्जाना देने का आदेश
डिप्टी कमांडेंट की ओर से अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने की पैरवी
.jpg)
अदालत ने सच्चिदानंद मिश्रा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए SBI क्रेडिट कार्ड को 2 लाख रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया, जिसमे 9 प्रतिशत ब्याज दर भी शामिल है।
चाईबासा: सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सच्चिदानंद मिश्रा ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड चाईबासा के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में दर्ज मामला जीत लिया है। इस मामले में उपभोक्ता कोर्ट ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को 1,50,000 रुपए की क्षतिपूर्ति और 25,000 रुपए की कानूनी खर्चों एवं 25,000 रुपए मानसिक क्षति हेतु की भरपाई करने का आदेश दिया है। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सच्चिदानंद मिश्रा की ओर से अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने केस की पैरवी की।

आदेश में यह भी कहा गया है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने बिना कार्ड वितरण के ही बकाया राशि वसूलने की कोशिश की, जिससे सच्चिदानंद मिश्रा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। साथ ही उन्हें अपने हाउसिंग लोन में ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ा और उन्हें उनके कम सिबिल स्कोर होने के कारण कार लोन से भी वंचित रहना पड़ा। अदालत ने सच्चिदानंद मिश्रा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए SBI क्रेडिट कार्ड को 2 लाख रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया, जिसमे 9 प्रतिशत ब्याज दर भी शामिल है। भुगतान 60 दिनों के भीतर करने का आदेश दिया गया है। उपभोक्ता कोर्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सदस्य राजीव कुमार एवं सदस्य देवश्री चौधरी ने किसी भी प्रकार की सेवाओं में कमी, अनुचित व्यापार हेतु उपभोक्ता न्यायालय में आने को कहा है जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान बहुत कम समय में जल्द किया जा सके।