बोकारो: चोरी के कई मामलों का पुलिस ने किया उदभेदन, मोबाइल फोन व आभूषण समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल फोन व कई अन्य सामानों की भी हुई बारमदगी
बोकारो: शहर में लगातार घरों में चोरी की घटना घटित हो रही थी ,घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन कर एवं तकनीकी साक्ष्य सीसीटीवी कैमरा फुटेज के सहयोग से चोरी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी, विगत 6 सितंबर को गरगा पुल घाट के पास से बादशाह खान उर्फ सोनू उर्फ आलम अंसारी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से चोरी के कई मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में बादशाह खान ने शहर के कई घरों में चोरी की वारदात को भी अंजाम देने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भांगा बाजार के रमेश सिंह के घर से चोरी के जेवरात को बरामद कर रमेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया, वहीं धनबाद मीना बाजार चरकुनिया के मुकेश बाउरी के पास से चोरी के मोबाइल बरामद के साथ मुकेश बाउरी को भी गिरफ्तार किया गया। बादशाह खान के निशानदेही पर ही चोरी के दो साइकिल को भी बरामद किया गया। 3 सितंबर को सिटी थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी मुस्कान कुमार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि सेक्टर 12 हनुमान मंदिर में चोरी के आरोपी सन्नी लोहरा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस छापेमारी टीम में सेक्टर 4 थाना पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, सिटी थाना पुलिस निरीक्षक सुदामा कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।