बोकारो: मिस्त्री की बेटी ने दारोगा बन समाज, परिवार व क्षेत्र का नाम किया रौशन, हुई सम्मानित
बिहार में 2023 बैच के दारोगा के रूप में हुआ है चयन
By: Manoj Garg
On
.jpg)
बोकारो: यदा-कदा ही मुस्लिम समाज की बेटियां समाज की बेड़ियों को तोड़ बाहर निकल कुछ बन पाती है ऐसे में अगर एक लड़की विकट परिस्थितियों से जुझते हुए पुलिस विभाग में दारोगा बने तो आश्चर्य होना लाजमी है। मगर यह सत्य है, गाँधीनगर थाना क्षेत्र के कुरपनिया पंचायत निवासी अनवर मिस्त्री उर्फ अनवर शेख की पुत्री रकीबा शेख अपने कड़े परिश्रम के दम पर वह कर दिखाया जिससे समाज परिवार के अलावे क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रकीबा का चयन बिहार में 2023 बैच के दारोगा के रूप में हुआ है और फिलहाल वह जहानाबाद मे प्रशिक्षणरत है।

Edited By: Shailendra Sinha