बोकारो: मिस्त्री की बेटी ने दारोगा बन समाज, परिवार व क्षेत्र का नाम किया रौशन, हुई सम्मानित
बिहार में 2023 बैच के दारोगा के रूप में हुआ है चयन
बोकारो: यदा-कदा ही मुस्लिम समाज की बेटियां समाज की बेड़ियों को तोड़ बाहर निकल कुछ बन पाती है ऐसे में अगर एक लड़की विकट परिस्थितियों से जुझते हुए पुलिस विभाग में दारोगा बने तो आश्चर्य होना लाजमी है। मगर यह सत्य है, गाँधीनगर थाना क्षेत्र के कुरपनिया पंचायत निवासी अनवर मिस्त्री उर्फ अनवर शेख की पुत्री रकीबा शेख अपने कड़े परिश्रम के दम पर वह कर दिखाया जिससे समाज परिवार के अलावे क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रकीबा का चयन बिहार में 2023 बैच के दारोगा के रूप में हुआ है और फिलहाल वह जहानाबाद मे प्रशिक्षणरत है।
दरअसल अनवर की पुत्री रकीबा लगातार इस जद्दोजहद मे थी कि वे किसी भी किमत पर वर्दी हासिल कर देश सेवा करे। लगातार मेहनत व परिश्रम के दम पर उसने आखिरकार वह मकाम हासिल कर ही ली। दरोगा बनने के बाद जब बीते शाम वह अपने घर कुरपनिया अपने परिजनों से मिलने पहुची तो उसके सम्मान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उसे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह के अलावे युनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश संयोजक अफजल अनीस व दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। दारोगा रकीबा को लोगों ने फूलों से लाद दिया और जमकर मिठाईयां बांटी तथा आतिशबाजी की। लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।