बिहार में महिला ने अपने 3 बच्चों को कुएं में फेंक खुद की आत्महत्या
On

पटना : बिहार के कैमूर जिले में पति के झगड़े से नाराज एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पटेरिया गांव की रहने वाली रिंकी देवी के रूप में हुई है, जिसकी रविवार रात अपने पति से तीखी नोकझोंक हुई थी।

भगवानपुर थाने के एक अधिकारी ने कहा, “हम तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुएं के अंदर महिला और दो बेटों समेत तीन बच्चों के शव मिले। हमने उन्हें बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।”
उन्होंने कहा, “हमने मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया है और सही कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है।”
Edited By: Samridh Jharkhand