पिठोरिया में जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण
On

पिठोरिया : सीएमपीडीआई, कांके रोेड रांची के द्वारा सीएसआर के तहत महर्षि निखिलेश सेवा संस्था के सहयोग से पिठोरिया और राढ़हा गांव के नगड़ी जारा में 312 लोगों के बीच राशन वितरण किया गया. राशन वितरण सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक आलोक कुमार, मुख्य प्रबंधक मो. शाहीद अनवर, सहायक प्रबंधक जसबीर सिंह, पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम, संजय सिंह और बाबा ज्योति स्वरूप के द्वारा किया गया. राशन में चावल, दाल, आलू, प्याज, सरसों तेल, मसाला, साबुन सहित अन्य जरूरत की चीजें थीं. वितरण कार्यक्रम में जय शंकर प्रसाद, मणिशंकर तिवारी, उमाशंकर सिंह, नीता दास, मुकेश केशरी, राजेश साहू, एसके केशरी सहित अन्य शामिल थे.
Edited By: Samridh Jharkhand