मोदी की जीत की खुशी में 125 किलोमीटर साईकिलिंग
On

डोमचांच: प्रदेश के कोडरमा जिले अंतर्गत डोमचांच क्षेत्र के तेतरियाडीह पंचायत निवासी अशोक रजक एक पीएम नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी में नया कीर्तिमान बनाया। उन्होंने 125 किलोमीटर रामगढ़ से डोमचांच तक साइकिल से यात्रा कर अदभूत कारनामा कर दिखाया। इन्हें विश्वास है कि मोदी जी भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।
[URIS id=8357]
श्री रजक ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7 बजे रामगढ़ से निकले व शाम 5 बजे बरही में विश्राम करने के बाद पुनः सुबह 5 बजे बरही से निकलकर 1 बजकर 11 मिनट पर डोमचांच पहुंचे। अशोक पेशे से चाय बेचते हैं व अपना बमुश्किल जीवन यापन करते हैं। एक चाय वाला के हृदय में प्रधानमंत्री के लिए कितना विश्वास है कि उन्होंने अपनी साइकिल के फ्रंट पर एक बोर्ड लगा रखा था, कि बिना थके रुके उन्होंने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया है।
Edited By: Samridh Jharkhand