ईरान पर भी छाया कोरोना का साया, फंसे हुए भारतीयों ने केंद्र व् हेमंत सोरेन से मांगी मदद

रांची: कोरोना वायरस ईरान में भी तेजी से फ़ैल रहा है। जिससे यहाँ हर दिन दस से पन्द्रह लोग मारे जा रहे हैं. इस खतरे से परिचित भारत से गये लोग खासकर झारखंड के निवासियों ने विदेश मंत्री एवं हेमंत सोरेन से ईरान से बाहर निकालने की गुहार लगाई है।
विदेश मंत्री @DrSJaishankar जी से आग्रह है ईरान में गंभीर स्थिति में फँसे देशवासियों को मदद तथा वहाँ से बाहर निकाल सकुशल वापस लाने हेतु शीघ्र कोई कार्रवाई करें। @PMOIndia @drharshvardhan @IndianConsHerat https://t.co/YPAlTXTAxh— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 2, 2020
ईरान में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वे लोग वतन वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन कोई फ्लाइट नहीं है। जिस कारण से उनके पास वापस लौटने का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए सरकार उनकी मदद करे। इस वीडियो में विदेश मंत्री एस जयशंकर और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किया गया था।
इस पर हेमंत सोरेन ने वीडियो को रिट्विट करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि ईरान में गंभीर स्थिति में फँसे देशवासियों को मदद तथा वहाँ से बाहर निकाल सकुशल वापस लाने हेतु शीघ्र कोई कार्रवाई करें।
सूत्रों के अनुसार अभी ईरान में पांच सौ से अधिक भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से कई लोग सुरक्षित हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चपेट में आने का खौफ इन्हें सता रहा है।