भाजपा नेता व एक्ट्रेस खुशबू का ट्विटर एकाउंट हैक, अभिनेत्री ने कही यह बात

नयी दिल्ली : भाजपा नेता व दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री खुशबू सुंदर का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है। खुशबू ने आज मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वे शुक्रवार से अपने एकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रही हैं।
BJP leader and actor Khushbu Sundar’s Twitter account hacked. She will meet Tamil Nadu DGP around 3 PM today and give a complaint about the hacking. pic.twitter.com/liUh2YDKpT— ANI (@ANI) July 20, 2021
खुशबू सुंदर ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि इसका कोई दुरुपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि उस एकाउंट से दो-तीन संदेश भेजे गए हैं, उसमें एक में फ्री इंडिया की बात कही गयी है, जो मेरा मैसेज नहीं है। अभिनेत्री ने कहा कि उनका डीपी और नाम बदल दिया गया है।
I haven’t been able to access my account since Friday. My biggest worry was if somebody has been misusing it. There were 2-3 messages from the account, one of them said ‘Free India’, which is not me. My DP & name were changed: BJP leader Khushbu Sundar pic.twitter.com/bXvrxOJ2ql
— ANI (@ANI) July 20, 2021
खुशबू सुंदर ने कहा कि वे नहीं चाहतीं कि उनके एकाउंट का उपयोग हिंसा व नफरत फैलाने के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्विटर को तेज कार्रवाई करने की आवश्यकता है। कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ट्विटर्स फालोवर्स वापस चाहिए। यही मेरी पारदर्शिता है। हैकर ने मेरी इमेल आइडी बदल दी है।
I don’t want my account to incite violence or hate. Twitter needs to get its acts right and fast. There is a lapse of security somewhere. I need my Twitter followers back. I need all of my tweets back. That’s my transparency. Hacker has changed my email ID: Khushbu Sundar, BJP
— ANI (@ANI) July 20, 2021
50 वर्षीया खुशबू का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और वे दक्षिण भारत की एक चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अनिल कपूर, गोविंदा, जावेद जाफरी, आमिर खान व माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।