जेसीबी को किया नक्सलियों ने आग के हवाले, 20 मिनट तक मचाते रहे तांडव

हजारीबाग : राज्य में नक्सलियों पर पुलिस और सुरक्षाबलों (Police and security forces) की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों (Naxalites) का आंतक घटता ही जा रहा है. फिर भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं. अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए कहीं न कहीं अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हैं. ताकि समाज में नक्सलियों की खौफ मौजूद रहे और वे आसानी से अपराधिक घटनाओं (Criminal events) को अंजाम दे सकें.

एक बार फिर अपनी नक्सलियों ने उपस्थिती दर्ज कराते हुए हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र (Barkagaon Police Station Area) आंगो पंचायत में सड़क निर्माण कंपनी (Road construction company) में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते दोनों जेसीबी जलकर खाक हो गया और साथ जेसीबी चालकों को जमकर पिटाई कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत की माहौल है. लोगों के चहरे पर नक्सलियों की खौफ साफ नजर आ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल का जायजा (Scene of the scene) लिया और जांच में जुट गई.
बड़कागांव थाना क्षेत्र में घटी घटना
मिली जानकारी के अनुसार बड़कागांव थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर दूर जंगल में पटरियापानी से चेंगदाग तक साढ़े 5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. सड़क का निर्माण मेसर्स विजय प्रसाद द्वारा कराया जा रहा था. अचानक 20 से 25 के संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों (Armed naxalites) ने धावा बोल दिया. काम कर रहे मजदूर को बंधक बनाकर किनारे खड़ा कर दिया और सड़क निर्माण में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने अपना तांडव लगभग 20 से अधिक समय तक मचाया. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को लेवी नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया.