अवैध बालू व कोयला बाहर जाने नहीं दूंगा, ऐसे करने वाले भाजपा के लोग : इरफान अंसारी

जामताड़ा उपायुक्त के द्वारा देर रात्रि छापामारी के दौरान जब्त किए गये अवैध बालू लदे 18 ट्रक

बड़े पैमाने पर बालू और कोयला झारखंड से बाहर भेजा जा रहा, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
जामताड़ा : जामताड़ा जिले मे उपायुक्त द्वारा चलाए गए अभियान के तहत गुरुवार रात्रि 12.00 बजे 18 अवैध बालू ट्रक को पकड़ा गया है। इसको लेकर जामताड़ा के विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने जिला प्रशासन की तारीफ की है.
विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने कहा: मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं और साथ ही साथ कहना चाहता हूं कि पिछले कई हफ़्तों से लगातार ओवर लोडेड बालू और कोयला का ट्रक जामताड़ा जिला से माफियाओं की सांठगांठ से पास कराया जा रहा है. अब तो इन माफियाओं ने ट्रक के साथ-साथ ट्रेन का भी उपयोग शुरू कर दिया है. बंगाल से कोयला सीधे रेल के माध्यम से झारखंड से होकर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी किया जा रहा है.
बालू माफिया और कोयला माफिया का मन इतना बढ़ गया है कि ये लोग सभी थाना के साथ तालमेल करके बड़े पैमाने पर बालू और कोयला का अवैध कारोबार झारखंड में कर रहे हैं. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वे इसका पुरजोर विरोध करते हैं और रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. विधायक इरफान ने कहा कि बालू माफिया और कोयला माफिया ये सभी भाजपा के लोग हैं और कुछ भाजपाई अधिकारी जो अब तक जिला में हैं इनका सहयोग करते आ रहे हैं. विधायक ने कहा कि वे इसका विरोध करते हैं और ऐसा नहीं होने देंगे.