अनंतनाग में मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकियों की हुई पहचान

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag District) के पोशक्रीरी इलाके में मंगलवार को मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस ने कहा कि अनंतनाग के पोशक्रीरी क्षेत्र के गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया गया था।

मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से निकाले गए। उनकी पहचान जबलीपोरा बिजबेहरा निवासी दानिश अहमद भट (Danish Ahmed Bhat) उर्फ कोकब दुरी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) (Hizbul Mujahideen) से जुड़े फतेहपोरा अनंतनाग निवासी बशारत नबी लोन के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया, “दोनों आतंकवादी वर्ष 2019 से सक्रिय थे। उनका सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिक अत्याचारों सहित आतंकवादी अपराध के मामलों का इतिहास रहा है। इसके अलावा, वे 6 जुलाई, 2019 को सदूरा अनंतनाग में मंजूर अहमद और 9 अप्रैल, 2021 को बिजबेहरा में मोहम्मद सलीम नाम के दो प्रादेशिक सेना के जवानों की हत्या में भी शामिल थे। इसके अलावा, वे 29 मई, 2021 को जबलीपोरा बिजबेहरा क्षेत्र में दो नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे।”
मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, जिसमें एक एके-56 राइफल, 35 एके राउंड, दो एके मैगजीन, एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और दो पिस्टल राउंड बरामद किए गए हैं। बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।