चक्रधरपुर में अमित शाह ने खेला पिछड़ा कार्ड, हेमंत पर कांग्रेस से दोस्ती को लेकर साधा निशाना


मैं आज, श्री राहुल गांधी यहां पर हैं उनको चैलेंज देने आया हूं कि राहुल बाबा आपके 55 साल का शासन और हमारे पांच साल का शासन का हिसाब लेकर मैदान में आ जाओ: श्री @AmitShah https://t.co/ahuMdzVbmc
— BJP (@BJP4India) December 2, 2019
अमित शाह ने कहा कि दूसरी ओर कौन हैं: हेमंत सोरेन और कांग्रेस. उन्होंने कहा कि जब झारखंड आंदोलन चल रहा था तो यही कांग्रेस पार्टी आंदोलनकारियों पर लाठियों चलवाती थी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन उसी कांग्रेस की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनने निकले हैं.
Home Minister Amit Shah in Chakradharpur, Jharkhand: I am sure Jharkhand wants Kashmir to be an integral part of India. Jharkhand wants terror to end. Jharkhand wants Naxalism to end. Jharkhand wants Ramlalla’s temple to be built in Ayodhya. pic.twitter.com/4O3agoUpa4
— ANI (@ANI) December 2, 2019
उन्होंने कहा कि जो पार्टियां टिकट बांटने में खरीद-फरोख्त करती हो, आदिवासियों का शोषण करती हो, जो पार्टी झारखंड गठन का विरोधी हो, भ्रष्टाचार करती हो, उन्हें वोट देकर झारखंड का विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पांच साल में रघुवर दास ने जीरो करप्शन की सरकार दी है.
https://youtu.be/-r7crLHvtBw
अमित शाह ने राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा कि आप अपनी 55 साल की सरकार और हम अपनी पांच साल की सरकार के काम को लेकर मैदान में आ जाएं. उन्होंने कहा कि हमने पांच साल में विकास की गंगा आदिवासी-पिछड़ा समाज में बहायी है.
#WATCH Amit Shah in Chakradharpur: Kapil Sibal said in SC that there is no need to hurry in Ram Janmabhumi case….We requested that the case should be moved faster. What was the result? SC has given judgement & now a grand sky-high temple of Ram Lalla will be built in Ayodhya. pic.twitter.com/OaoH8dtsqP
— ANI (@ANI) December 2, 2019