फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन दवा प्रशासकों के सामने ही सुनिश्चित करें : उपायुक्त

फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन दवा प्रशासकों के सामने ही सुनिश्चित करें : उपायुक्त

सिमडेगा जिले में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
सिमडेगा देश के उन पांच जिलों में शामिल, जहां तीन तरह की दवा खिलायी जाएगी

सिमडेगा : फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए तीन दवाओं डीईसी, अल्बंडाज़ोल के साथ आईवरमेक्टिन चलाये जाने वाले आईडीए का उदघाटन आज सिमडेगा जिले में उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा किया गया। इन गतिविधियों का संचालन भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड19 के मानकों का अनुपालन करते हुए किया जा रहा है। इसमें हाथ की स्वच्छता, मास्क और शारीरिक दूरी यानी दो गज की दूरी शामिल है।

जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से तीसरे राउंड की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत सोमवार को हुई। इस मौके पर सिमडेगा सदर प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त सुशांत गौरव, सिविल सर्जन समेत कई अधिकारियों ने फाइलेरिया की दवा खायी। उपायुक्त ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का सभी 10 प्रखंडों में ऑनलाइन शुभारंभ किया।

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के लाभुकों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए डीईसी, अल्बंडाज़ोल के साथ आईवरमेक्टिन की भी निर्धारित खुराक दवा प्रशासकों द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने मुफ्त खिलाई जा रही है एवं किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन

दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवाएं नहीं खिलाई जा रही हैं। 2 साल से छोटे और एक साल से बड़े बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की आधी गोली खिलाई जा रही है। इन दवाओं का सेवन खाली पेट नहीं करना हैै। फ़ाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, की गयी मुफ्त इलाज़

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि फ़ाइलेरिया के जिले से उन्मूलन के लिए इस कार्यक्रम के दौरान फ़ाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन दवा प्रशासकों के सामने ही सुनिश्चित करें और अपने आसपास के सभी लाभुकों को बूथ पर ले जाकर दवा प्रशासकों के सामने फ़ाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही इस कार्यक्रम में दवा प्रशासकों को अपना पूर्ण सहयोग करें।

राज्य सलाहकार सज्ञा सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए डीईसी, अल्बेंडाज़ोल और आईवरमेक्टिन दवाओं (आईडीए) के साथ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए देश के पांच जिलों को चुना गया है, जिसमें एक सिमडेगा भी है। इन जिलों में तीन तरह की दवा खिलाई जानी है। सिमडेगा में इस अभियान की शुरुआत 2019 में हुई थी। इस बार तीसरा वर्ष है जब इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। तीसरे राउंड के रिजल्ट के बाद इस अभियान की आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सिमडेगा में 23 से 27 अगस्त तक फाइलेरिया की दवा लोगों को खिलाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सिमडेगा जिला पूर्व में भी प्रथम रहा है। इस वर्ष भी शत-प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम सिमडेगा जिले को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा।

अभियान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ-साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र तक आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम चिह्नित बूथ पर लोगों को फाइलेरिया कीदवा खिलाएंगी। छूटे हुए लाभार्थियों को डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।

उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा सभी फाइलेरिया की दवा का अवश्य सेवन करे, ताकि लंबे अरसे के बाद मानव
शरीर में उत्पन्न होने वाली फाइलेरिया बीमारी से निजात मिल सके।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा
Hazaribag News: तीरंदाजी में जिज्ञासु रंजन ने झारखंड को दिलाया गोल्ड मेडल
Hazaribag News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा का किया अभिनंदन, फ्रूटी और पानी का किया वितरण
Koderma News: मुनि महराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत