Saraikela News: हत्या मामले में दो आरोपियों ने किया सरेंडर, तीसरे की तलाश जारी
हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और चाकू बरामद

सालडीह बस्ती में 03 अक्टूबर की रात पंकज मांझी नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. केस में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश को देखते हुए दोनों ने आज न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती में एक व्यक्ति की हत्या मामले में दो आरोपियों ने आज सरेंडर कर दिया. मामले में दर्ज तीसरा अभियुक्त फरार चल रहा है. तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

इस केस में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश को देखते हुए इस काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्तों किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप (29 वर्ष) एवं चंदन यादव उर्फ चंदू यादव (27 वर्ष) ने 07 अक्टूबर को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सरायकेला-खरसावां के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
दोनों को पूछताछ के लिए 48 घंटो के पुलिस रिमांड पर आदित्यपुर थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों के निशानदेही के आधार पर काण्ड में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल एवं खून लगा चाकू को बरामद किया गया. रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश किया गया. इसी कांड में एक अन्य अभियुक्त सागर गोप उर्फ तुड़ा फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है .