Saraikela News: मोबाइल दुकानदार पर जानलेवा हमला करने मामले में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश की जारी
पुलिस को देशी पिस्टल व टूटा मैगजीन बरामद

अमन मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में 4 अक्टूबर को मो0 तौशिफ एंव काले रंग के मोटरसाइकिल सवार दो अन्य लोगों के द्वारा मोबाइल शॉप के दुकानदार मो० हमीद अली, (32 वर्ष) के साथ मारपीट एंव जान मारने के नियत से मोबाइल दुकानदार के ऊपर पिस्तल तान दिया गया था.

सरायकेला-खरसावां: अमन मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के दुकानदार के साथ मारपीट एवं जान से मारने की नियत से किये गए हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोबारक अन्सारी है.

खींचातानी के क्रम में पिस्टल टुट गया था. इस संबंध में दुकानदार मो० हमीद अली के लिखित आवेदन के आधार पर चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना कांड दर्ज किया गया. घटनास्थल से पुलिस को एक जिंदा गोली, लोहे का तार का बना काला रंग का स्प्रिंग एंव, लोहे का बना दो टुकड़ा जो देखने से किसी मैगजीन का टुटी हुआ भाग प्रतीत होता है, बरामद हुआ था.
इस कांड में संलिप्त अभियुक्तो की पहचान करते हुये गिरफ्तारी हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में लगातार छापेमारी किया जा रहा था. जिसके बाद आज 17 (अक्टूबर) को तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर इस कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी मोबारक अन्सारी को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लोहे की बनी देशी पिस्टल, पिस्टल का टुटा हुआ मैगजीन एवं घटना में प्रयुक्त काला रंग का स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त मोबारक अन्सारी को अग्रतर कानूनी कार्रवाई के लिए आज न्यायालय में उपास्थापन उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. कांड में शामिल अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है.