स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक

साहिबगंज महाविद्यालय में 7 जनवरी को भाषण, निबंध, पेंटिंग एवं आठ जनवरी को स्पोर्ट्स आधारित क्विज एवं 12 जनवरी को प्रभात फेरी का आयोजन

महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों के 15 वर्ष से 29 वर्ष के प्रतिभागियों के बीच निबंध, भाषण, पेंटिंग का आयोजन साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में सात जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से एवं आठ जनवरी को स्पोर्ट्स आधारित क्विज प्रातः 10.30 बजे से कराने का निर्णय लिया गया।
सभी कार्यक्रमों में जिले के सभी महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों के 5-5 प्रतिभागी भाग ले सकें इसके लिए संबधित सस्थानों को पत्र जारी कर अधिकतम भागेदारी का अनुरोध किया गया है। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही क्विज के विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय राज्य स्तर पर एवं भाषण, निबंध, पेंटिंग के प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विश्वविद्यालय व राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद चौक, साहेबगंज से प्रातः 8.30 बजे महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, खेल संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
निबंध, भाषण के लिए कुमार प्रशांत भारती 7991165713, पेंटिग के लिए शुभम चंद्रन 9546170226, स्पोर्ट्स आधारित क्विज के लिए कल्याण श्रीवास्तव 9546170226 कार्यक्रम समन्वयक बनाए गए हैं।
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत सिंह, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र शुभम चंद्रन, साहेबगंज महाविद्यालय के कुमार प्रशांत भारती, खेल संघ के कल्याण श्रीवास्तव, माधव चंद्र घोष, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।