कांग्रेस जहां भी है, वहां महिलाएं असुरक्षित हैं: सीता सोरेन

सोशल मीडिया पर सीता सोरेन ने बयाँ किया अपना दर्द 

कांग्रेस जहां भी है, वहां महिलाएं असुरक्षित हैं: सीता सोरेन
सीता सोरेन (फाइल फोटो)

सीता सोरेन ने पोस्ट किया कि मैंने इन्हें शेरनियों की तरह पाला है. अकेले रहते हुए एक हाथ से राजनीति की बागडोर संभाली और दूसरे हाथ से अपनी बेटियों की परवरिश की है. बस डर इस बात की है कि सुरक्षा होते हुए इन गीदड़ों में इतनी हिम्मत है तो बेसहारे गरीब महिलाओं बेटियां को क्या नहीं झेलना पड़ता होगा. कांग्रेस जहां भी है वहां महिलाएं असुरक्षित हैं.

रांची: भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा कर दुःख व्यक्त किया है. एक्स पर साझा किये विडियो में उनकी बेटियों पर किये गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए हूटिंग पर उन्होंने खुद को अपमानित महसूस करने की बात कही है. उन्होंने पोस्ट पर लिखा है कि जमीन पर जनता के लिए लड़ाई लड़ना आसान नहीं होता. इस चुनाव में, मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया. जब मैंने एक वीडियो देखा जिसमें मेरी बेटियां जयाश्री, राजश्री और विजयश्री सोरेन को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित करते हुए देखा, तो मेरा दिल टूट गया.

यह वही जमताड़ा है, जहां मेरे पति ने अपना खून-पसीना बहाकर जनता की सेवा की थी. लेकिन आज, उनकी बेटियों को अपमानित होते देख, यह सवाल उठता है कि क्या यही वह सम्मान है जो जनता ने उनके त्याग और संघर्ष को दिया है? उन्होंने हर शब्द और हर अपमान का सामना शेरनियों की तरह किया, उन्होंने सिर ऊंचा करके अपनी मर्यादा बनाए रखी.

मुझे गर्व है कि मेरी बेटियां दुर्गा सोरेन जी की तरह मजबूत और निडर हैं. उन्होंने यह दिखा दिया कि यह हार हमारी हिम्मत को कमजोर नहीं कर सकती. यह हार एक सबक है, एक नई शुरुआत है. यह मत भूलना मैंने इन्हें शेरनियों की तरह पाला है. अकेले रहते हुए एक हाथ से राजनीति की बागडोर संभाली और दूसरे हाथ से अपनी बेटियों की परवरिश की है. 

बस डर इस बात की है कि सुरक्षा होते हुए इन गीदड़ों में इतनी हिम्मत है तो बेसहारे गरीब महिलाओं बेटियां को क्या नहीं झेलना पड़ता होगा. कांग्रेस जहां भी है वहां महिलाएं असुरक्षित हैं. मासूम आदिवासी आपके छल और झूठ के जाल में फंसे हुए हैं, लेकिन वह दिन जरूर आएगा जब यही आदिवासी आपको इस संथाली धरती से उठा फेंकेंगे. 

यह भी पढ़ें भाजपा के घमंड का जवाब झारखंडियों ने दे दिया: कांग्रेस

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

27 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 27 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Jamshedpur News: संविधान दिवस पर बार एसोसिएशन ने सरयू राय को किया सम्मानित
Ranchi News: NUSRL में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'युवेंटस 2024' का समापन 
कमलेश सिंह ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, जनता के प्रति जताया आभार
हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दिया न्योता
SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में की गयी सिद्ध जैनमुनी की सफल स्पाइन सर्जरी
नवनिर्मित विधानसभा में बाबा अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करे झारखंड सरकार: सीपीआई
भारत की आत्मा एवं गौरव है संविधान: रवींद्र राय
झारखंड को बंगाल बनाने की भूल ना करे झामुमो: रविंद्र राय
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस
भाजपा के घमंड का जवाब झारखंडियों ने दे दिया: कांग्रेस
झामुमो-कांग्रेस के गुंडे लोकतंत्र के रक्षकों पर कर रहे हमला: बाबूलाल मरांडी