विस चुनाव: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव प्रभावित होने की आशंका, पुलिस ले सकती है यह फैसला
नक्सली क्षेत्रों में एक घंटे पहले खत्म हो सकता है चुनाव
By: Subodh Kumar
On

झारखंड पुलिस विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल खतरे को देखते हुए पुलिस मतदान के समय में बदलाव कर सकती है और इस साल नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में एक घंटे पहले ही चुनाव खत्म हो सकता है.
रांची: राज्य में विधानसभा चुनाव के समय अति नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम पांच बजे की बजाय चार बजे तक ही मतदान हो सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इस दिशा में पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए आइजी अभियान सह स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद जिले के एसएसपी के अलावा सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. उन्हें इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है.
नक्सली प्रभावित मतदान क्षेत्रों का सूची बनाने का दिया निर्देश

Edited By: Subodh Kumar