बीजेपी से जुड़े रहो तो ठीक, अलग होने पर ये लोग देशद्रोही साबित कर देते हैं : नीरज भोक्ता
On

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के द्वारा मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया है वो बेबुनियाद और निराधार है। टीपीसी से मेरा कोई संबंध नही है। ये बाते कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़े रहो तो ठीक रहेगा अलग होने पर ये लोग देशद्रोही साबित करने लग जाते हैं। भोक्ता ने बताया कि 11 नवबंर 2011 को उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया था और तब से लेकर 12 मार्च 2019 तक बीजेपी के साथ ही रहा। इस दरमियान मेरे ऊपर कोई आरोप नही लगाए गए। लेकिन जैसे ही मैने भाजपा से अलग होकर कांग्रेस का हाथ थामा मैं उग्रवादी हो गया। आज भाजपा प्रेस कांफ्रेंस कर मेरा संबंध टीपीसी से जोड़ने को आमादा है। बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी पर भी कोई भी आरोप लगा सकती है। नीरज ने कहा कि बीजेपी मेरे उपर अनाप सनाप आरोप लगा रही है। यदि ऐसी कोई बात है तो भाजपा सिद्ध करे, अन्यथा जनता के सामने माफी मांगे।
भोक्ता ने कहा कि मंत्री जी के बातों से लगता है कि चुनाव परिणाम से पूर्व ही ये लोग हार के डर से घबरा गए हैं इसलिए ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं। यह भाजपा वालों का पुराना हतकण्डा रहा है, जो भी बीजेपी के समर्थन मे ना हो उसे देशद्रोही घोषित कर दो। इन लोगों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर पर आतंकवादी का आरोप लगा दिया था। कहा की लगता है बीजेपी को न्यायालय के न्याय पर भी भरोसा नही है। यह अपने आप मे न्यायालय का अपमान है।
झारखण्ड सहित पूरे देश की जनता इनके काले कारनामो को अच्छी तरह से जान गई है:
भाजपा के अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तड़ीपार क्यों लगा था, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं या नही इन सब सवालों का भी भाजपा के मंत्री को प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब देना चाहिये। अपना सूपड़ा साफ होते देख बीजेपी अब इस तरह के गंदे बयानबाजी पर उतर आई है। देश और राज्य की जनता उन्हें इस बार अवश्य सबक सिखाएगी।
Edited By: Samridh Jharkhand