Ranchi News: सीआईटी में आयोजित यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह का समापन
सेक्सुअल हरासमेंट प्रेवेंशन ऐट वर्क थीम पर की गयी चर्चा
डॉ. शालिनी सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए बने क़ानून पोश एक्ट 2013 की विस्तृत जानकारी साझा की और इसके अक्षरश: अनुपालन की बात कही.
रांची: सीआईटी में चल रहे कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह का समापन हो गया है. समापन समारोह के मौके पर संस्थान की सेक्सुअल हरासमेंट प्रेवेंशन सेल की नॉडल ऑफिसर डॉ. शालिनी सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए बने क़ानून पोश एक्ट 2013 की विस्तृत जानकारी साझा की और इसके अक्षरश: अनुपालन की बात कही.
वहीं वीमेन सेल की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी सिंह ने कहा कि सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेवारी है. कार्यक्रम को संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. अरशद उस्मानी ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में यौन उत्पीड़न की रोकथाम और जागरूकता को लेकर विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, डिबेट आदि का आयोजन किया गया. समापन समारोह के मौके पर संस्थान के विद्यार्थियों समेत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.