मांडर विधानसभा क्षेत्र से स्क्रूटनी का कार्य पूरा, सभी 17 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत
स्क्रूटनी के बाद सभी 17 अभ्यर्थियों के नाम हुए फाइनल
By: Subodh Kumar
On

विधानसभा क्षेत्र से 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित किया था. स्क्रूटनी के बाद सभी 17 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किया गया.
रांची: माण्डर विधानसभा क्षेत्र से स्क्रूटनी का कार्य पूरा हो चुका है. विधानसभा क्षेत्र से 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित किया था. स्क्रूटनी के बाद सभी 17 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किया गया.
स्वीकृत अभ्यर्थियों के नाम

2. बिश्राम उरांव, निर्दलीय.
3. कीर्ति सिंह मुंडा, सीपीआई (मार्क्सवादी).
4. सुशील कुजूर, निर्दलीय.
5. शिल्पी नेहा तिर्की, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस.
6. विमला लोहा, भागीदारी पार्टी (पी).
7. सन्नी टोप्पो, भारतीय जनता पार्टी.
8. संजय महली, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक.
9. गुना भगत, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा.
10. सुखमणि तिग्गा, बहुजन समाज पार्टी.
11. डॉक्टर परमेश्वर भगत, निर्दलीय.
12. कांता खलखो, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया.
13. रेखा देवी, निर्दलीय.
14. शिव उरांव, संपूर्ण भारत क्रांतिकारी पार्टी.
15. राम लखन महली, निर्दलीय.
16. विनोदित तिग्गा, निर्दलीय.
17. विकास ज्योति उरांव, निर्दलीय.
Edited By: Subodh Kumar