कांके विधानसभा क्षेत्र की स्क्रूटनी पूरी, 14 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत
स्क्रूटनी में 02 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत

स्क्रूटनी के बाद 02 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया है, जबकि 14 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किया गया.
रांची: कांके विधानसभा क्षेत्र से किये गए नामांकनों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी है. स्क्रूटनी के बाद 02 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया है, जबकि 14 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किया गया.
जिन अभ्यर्थियों के नामांकन अस्वीकृत हुए उनके नाम

2. रोहित कुमार दास, निर्दलीय
निम्न अभ्यर्थियों के नामांकन हुए स्वीकृत
1. अजीत कुमार रवि, राइट टू रिकॉल पार्टी
2. फुलेश्वर बैठा, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
3. राजन नायक, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
4. दीपशिखा कुमारी, निर्दलीय
5. डॉ जीतू चरण राम, भारतीय जनता पार्टी
6. अशोक कुमार नाग, निर्दलीय
7. मधुसूदन कुमार, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
8. सुरेश कुमार बैठा, इंडियन नेशलन कांग्रेस
9. संतोष कुमार रजक, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
10. कमलेश राम, निर्दलीय
11. सीमा राय, निर्दलीय
12. अनिल कुमार पासवान, झारखण्ड पार्टी
13. सुरेंद्र मिर्धा उर्फ सुरेन कुमार कालिन्दी, समाजवादी पार्टी
14. मुकुल नायक, लोकहित अधिकार पार्टी