रांची: आद्रिका वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण
On
रांची: चुट्टू पंचायत के निमटांड़ स्थित शिवशक्ति दुर्गा मंदिर के चारों तरफ आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर 24 पौधे लगाए गए। संस्था की सचिव रुणा मिश्रा शुक्ला ने बताया कि उन्होंने विशेष तौर पर आंवला, कनैल, बेल, अशोक, आम आदि के पौधे लगाए हैं।
[URIS id=9499]
कोषाध्यक्ष जीवन कुमार ने पौधे लगाने के महत्व बताए। सुमित सिंह ने पर्यावरण को बचाये रखने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया। गिरिजा शंकर पेड़ीवाल ने पौधे लगाने के साथ पेड़ बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर कमला प्रसाद, रामनिवास सिंह, पारसनाथ, इंद्रजीत सिंह, अर्जुन दास गोस्वामी, जितेंद्र सिंह, संदीप मिश्रा, अरुण कुमार ओझा, रवि कुमार, रुद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, साधू सिंह, मोहम्मद अल्ताफ, गोपाल प्रसाद, विश्वनाथ आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:
https://samridhjharkhand.com/raghuvar-speaker-at-the-congratulatory-ceremony-will-be-completed-after-winning-60-seats-in-the-assembly-mission-2019
Edited By: Samridh Jharkhand