Ranchi News: संकल्प पत्र के विमोचन में सुदेश महतो ने कह दी बड़ी बात

सुदेश बोले- राज्य में अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार 

Ranchi News: संकल्प पत्र के विमोचन में सुदेश महतो ने कह दी बड़ी बात
संकल्प पत्र में शामिल सुदेश महतो.

हर वर्ग के कल्याण के संकल्प के साथ आजसू पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया. सुदेश महतो ने कहा, राज्य और राज्य के शासन को सरकार ने कमजोर किया है. सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, उनकी आवश्यकता हमारी प्राथमिकता है.

रांची: भ्रष्ट और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली और उन्हें ठगने वाली सरकार के अब गिने हुए दिन बचे हैं. पांच वर्षों में सबसे अधिक छले गए युवा हमारी प्राथमिकता में शुमार हैं. राज्य में अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार होगी. यह सरकार नौजवानों के भविष्य को संवारने वाली सरकार होगी. युवा सरकार सबको रोजगार हमारा संकल्प है. जनता की भलाई के प्रति हम अपने संकल्प को दोहराते हैं.

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र के लोकार्पण के दौरान कही. प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव राम चन्द्र सहिस, महासचिव लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता देव शरण भगत, संगठन सचिव एस अली मुख्य रूप से उपस्थित रहें.

निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत सालाना 30 हज़ार रुपये

अच्छे पाठ्यक्रम और शिक्षक न उपलब्ध कराना, परीक्षा सही से न होना, घोटाले, पेपर लीक होना यह सभी पांच साल में सरकार के नेतृत्व की विफलता का मुख्य कारण रहा है. हमारी तैयारी रिक्त पदों को भरने के साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने की भी है. शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा. इस योजना के अंतर्गत उन्हें 6 हज़ार से 25 हज़ार रुपए तक की इंटर्नशिप राशि उपलब्ध कराई जाएगी. बेरोजगारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवाओं को निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत सालाना 30 हज़ार रुपये दिए जाएंगे. 

हम जनहित की सरकार बनाएंगे

सरकार ने प्रदेश की विश्वसनीयता पर आघात पहुँचाया है. साथ ही राज्य और राज्य के शासन को सरकार ने कमजोर भी किया है. स्वराज से सुशासन के संकल्प के साथ हम जनहित की सरकार बनाएंगे. प्रमाण पत्रों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर से निजात दिलाते हुए होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी. विभिन्न समाज एवं वर्गों के बेहतर प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा सीटों की संख्या में वृद्धि और विधान परिषद का गठन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप

भूमिहीनों को जमीन और बेघरों को आवास

हर परिवार की हर साल 1 लाख 21 हज़ार रुपये की आमदनी सुनिश्चित की जाएगी. हम बिनोद बिहारी महतो जन सुरक्षा योजना की शुरुआत करेंगे जिसके तहत राज्य के हर नागरिक को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. बेघरों को 5 लाख रुपए का आवास दिया जाएगा. भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी. वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को एक हज़ार से बढ़ाकर 2500 रुपए किए जाएंगे. 18 से 50 वर्ष तक के नागरिक को जीवन बीमा भी दिया जाएगा. सरना धर्म कोड को मान्यता और अंतिम सर्वे आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति लागू करने के वैधानिक अड़चनों को दूर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें हथियार के बल पर लोगों को डरा-धमका रहा था, पुलिस ने धर दबोचा

हर वर्ष दो गैस सिलेंडर निःशुल्क

महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के 50 प्रतिशत पद और अन्य नौकरियों में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे. नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. सभी परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और हर वर्ष दो गैस सिलेंडर निःशुल्क दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण

हर खेत तक निःशुल्क बिजली और पानी

हमारा संकल्प किसान परिवार की आय को दस वर्षों में तीन गुणा करना है. इसके लिए उन्हें खेती के लिए हर वर्ष 20 हज़ार रुपए और हर खेत तक निःशुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही अपने ही खेत में काम करने वाले किसानों को 100 दिनों के लिए मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जाएगा. 5 लाख का दुर्घटना बीमा, भूमिहीन खेतिहर किसान को एकमुश्त 25 हज़ार रुपये देना हमारे अटूट संकल्प का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

शहीदों के परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि

हमारा संकल्प अपनी समृद्ध भाषा, कला संस्कृति को भी अक्षुण्ण रखने का है. झारखंड आंदोलनकारियों को वीर बुधु भगत सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही शहीदों के परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए कानून बनाया जाएगा.

दलितों के लिए अंबेडकर उदय योजना

राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाएगा. दलितों के लिए अंबेडकर उदय योजना प्रारंभ की जाएगी. इसके तहत दलित परिवारों को जमीन, उनकी आवश्यकता अनुसार आवास एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं राशि उपलब्ध कराई जाएगी. शेख भिखारी अल्पसंख्यक विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़कर उनके लिए विशेष स्वरोजगार योजना प्रारंभ की जाएगी.

अत्याधुनिक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण

पर्यटन एवं खेलकूद विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. अत्याधुनिक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया जाएगा. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जयपाल सिंह मुंडा सम्मान राशि दी जाएगी. पूरे राज्य में पर्यटन स्थल को जोड़ते हुए टूरिज्म सर्किट का निर्माण हमारा संकल्प है.

झारखंड के नवनिर्माण के 9 संकल्पों के आधार पर समाज के हर वर्ग के कल्याण और विकास का संकल्प लेते हैं. राज्य के जनादेश के साथ ही इन सभी संकल्पों को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा. 

 

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, शव को गड्ढे में छुपाया  Giridih News: युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, शव को गड्ढे में छुपाया 
Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद
सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त
इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप
Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान