Ranchi News: राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिले आरयू के अतिथि शिक्षक, न्याय की लगायी गुहार
17 महीने से अतिथि शिक्षकों का वेतन है लंबित
By: Subodh Kumar
On

इन शिक्षकों को विगत 17 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा अभी हमें पूजा- आराधना करना चाहिए था, लेकिन अभी हम धरने पर बैठे हुए हैं. अतिथि शिक्षकों ने इस मामले में राज्यपाल और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई.
रांची: रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के अतिथि शिक्षक लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर 25 सितंबर से विश्वविद्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं. सोमवार को विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित होने के बाद भी अतिथि शिक्षक धरने पर बैठे रहे. इन शिक्षकों को विगत 17 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा अभी हमें पूजा- आराधना करना चाहिए था, लेकिन अभी हम धरने पर बैठे हुए हैं.

Edited By: Subodh Kumar