Ranchi News: राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिले आरयू के अतिथि शिक्षक, न्याय की लगायी गुहार
17 महीने से अतिथि शिक्षकों का वेतन है लंबित
इन शिक्षकों को विगत 17 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा अभी हमें पूजा- आराधना करना चाहिए था, लेकिन अभी हम धरने पर बैठे हुए हैं. अतिथि शिक्षकों ने इस मामले में राज्यपाल और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई.
रांची: रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के अतिथि शिक्षक लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर 25 सितंबर से विश्वविद्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं. सोमवार को विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित होने के बाद भी अतिथि शिक्षक धरने पर बैठे रहे. इन शिक्षकों को विगत 17 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा अभी हमें पूजा- आराधना करना चाहिए था, लेकिन अभी हम धरने पर बैठे हुए हैं.
अतिथि शिक्षकों ने इस मामले में राज्यपाल और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई. अतिथि शिक्षक डॉ. धीरज सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि यह रवैया विश्वविद्यालय प्रशासन और उच्च एवं शिक्षा तकनीकी विभाग की घोर निरंकुश्ता को दर्शाता है. वहीं, राजू हज्जाम ने कहा कि 17 महीने से किसी को वेतन का भुगतान नहीं करना, व्यक्ति के मौलिक अधिकार का हनन करना है, जो की एक अपराध के श्रेणी में आता है.