Ranchi News: रांची को मिले चार नए ट्रैफिक थाने, यातायात व्यवस्था में होगा सुधार
पंडरा, खेलगांव,डेली मार्केट और डोरांडा थानों में बनाया गया ट्रैफिक थाना

रांची में पहले से चार यातायात थाने (लालपुर, गोंदा, कोतवाली और जगन्नाथपुर) चल रहे हैं. नए यातायात थानों के सृजन से रांचीवासियों को काफी सुविधा होगी. इन चार थानों के सृजन होने से रांची में अब यातायात थानों की संख्या आठ हो गयी है.
रांची: झारखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले रांची की यातायात को आसान बनाने के लिए रांची में चार नए यातायात थानों का सृजन किया है. इन चारों थाना में पंडरा, खेलगांव,डेली मार्केट और डोरांडा थाना शामिल है. रांची में पहले से चार यातायात थाने (लालपुर, गोंदा, कोतवाली और जगन्नाथपुर) चल रहे हैं. नए यातायात थानों के सृजन से रांचीवासियों को काफी सुविधा होगी. इन चार थानों के सृजन होने से रांची में अब यातायात थानों की संख्या आठ हो गयी है. गृह कार्य और आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

राज्य सरकार ने सिमडेगा थाना और मुफ्फसिल थाना के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें सिमडेगा के सेवई पंचायत के सेवई और सनसेवई गाँव को सिमडेगा से मुफ्फसिल थाना से सम्बद्ध किया गया.