Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले डीपीएस के प्राचार्य, पूर्व प्रिंसिपल भी रहे मौजूद
झारखंड में शैक्षिक मानकों को ऊपर उठाने पर सीएम से की चर्चा
बातचीत के दौरान प्राचार्य एवं मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता पर चर्चा की. हेमन्त सोरेन ने पूरे झारखंड में शैक्षिक मानकों को ऊपर उठाने के उद्देश्य से की गई पहल के लिए अपने अटूट समर्थन का आश्वासन दिया.
रांची: डीपीएस रांची के पूर्व प्राचार्य एवं मार्गदर्शक, डॉ.राम सिंह और वर्तमान प्राचार्य, डॉ.आरके झा ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झारखंड चुनाव में उनकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई दी एवं शिक्षा के क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास के प्रति पारस्परिक समर्पण का संकल्प दोहराया.
बातचीत के दौरान प्राचार्य एवं मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता पर चर्चा की. हेमन्त सोरेन ने पूरे झारखंड में शैक्षिक मानकों को ऊपर उठाने के उद्देश्य से की गई पहल के लिए अपने अटूट समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं के पोषण और राज्य के भविष्य को आकार देने में डीपीएस रांची के अनुकरणीय योगदान के लिए भी अपनी प्रशंसा व्यक्त की एवं विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की.