Ranchi News: पुलिस एवं सामान्य प्रेक्षकों ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
वज्रगृह के पूरे परिसर का भी किया गया अवलोकन
.jpg)
सम्बंधित अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था एवं अन्य जरुरी व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
रांची: झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर रविवार को पंडरा स्थित मतगणना स्थल का सामान्य प्रेक्षक Venkateshpathy (IAS), Amitava Banerjee (IAS), Dineshan H (IAS), Sivagnanam (IAS), R. Girish पुलिस प्रेक्षक Rahul Malik (IPS) के द्वारा निरीक्षण किया गया. सभी प्रेक्षकों द्वारा मतगणना स्थल की तमाम व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी प्रेक्षक द्वारा उनसे सम्बंधित, सम्बंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (शहर) रांची, राजकुमार मेहता एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
वज्रगृह के पूरे परिसर का अवलोकन

तमाम व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे बनाये रखने का निर्देश
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के रख-रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतगणना केंद्र का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.