Ranchi News: निपु सिंह ने किया सत्यदर्पण पुस्तक का विमोचन, कहा साहित्य समाज का दर्पण
साहित्य के श्रेत्र में युवाओं की उदासिनता चिंता का विषय
सत्यदर्पण पुस्तक झारखंड के युवाओं के प्रेरणास्रोत बनेगा युवा लेखक कवि मिथिलेश कुमार पाण्डेय विपरीत परिस्थितियों का सामना कर के भी सत्यदर्पण में सत्य को रेखांकित किया
रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पाटी के प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह ने रविवार को मां बैदेही हिन्दू जागरण फाउंडेशन के संस्थापक सह झारखंड के सुप्रसिद्ध समाजसेवी मिथिलेश कुमार पाण्डेय के द्बारा स्वलिखित पुस्तक सत्यदर्पण का विमोचन बुटी मोड़ में किया. निपु सिंह ने कहा कि झारखंड के युवाओं को साहित्य के श्रेत्र में आना चाहिए साहित्य समाज का दर्पण है, बेरोजगारी आज बड़ी समस्या बन गई है लेकिन साहित्य के श्रेत्र में युवाओं की उदासिनता चिंता का बिषय है क्रांति कलम से भी होती है कलम से ही समाज आगे बढ़ेगी. सत्यदर्पण पुस्तक झारखंड के युवाओं के प्रेरणास्रोत बनेगा युवा लेखक कवि मिथिलेश कुमार पाण्डेय विपरीत परिस्थितियों का सामना कर के भी सत्यदर्पण में सत्य को रेखांकित किया और कहा की शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए कुर्बानी दी लेकिन आजाद भारत की सरकार उनकी माँ के प्रतिमा स्थापित करने के लिए दो गज जमीन भी नहीं दिया सरकार का यह रवैया अनुचित है देश तभी उन्नति करेगा जब देश के युवा देशभक्त हो और देश का युवा ईमानदार हो इस विमोचन के मौके पर सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक रमेश कुमार सिंह और मंजय दुबे भी उपस्थित थे.