Ranchi News: चान्हो में जमीन विवाद में घर तोड़फोड़ मामले में, लगभग 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सामूहिक भीड़ द्वारा घर में तोड़फोड़ करने और संपति का नुकसान पहुँचाने का है आरोप
इस मामले में ही रविवार को चोटिल हुए थाना प्रभारी ने भी 15 नामजद और लगभग 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी
रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के सिटी गांव में रविवार को एक भूखंड को लेकर हुए हंगामा के बाद सोमवार को राजेश कुमार शाही (पप्पू) की पत्नी मिनी कुमारी ने छह नामजद और लगभग 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिनी ने सामूहिक भीड़ द्वारा घर में तोड़फोड़ करने और संपति का नुकसान करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में ही रविवार को चोटिल हुए थाना प्रभारी ने भी 15 नामजद और लगभग 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पहले भी गांव निवासी बसंत भगत के भाई रामजीत भगत ने पिपराटोली निवासी पप्पू शाही और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
दूसरी ओर सोमवार को चान्हो सीओ संजीव कुमार मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे. उन्होंने उस पूरे भूखंड की जांच की जिसके कारण विवाद हुआ था.