Ranchi News: डीपीएस के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में चयन
सातवीं की ईशा ससमल और दसवीं की प्राची टोप्पो ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 100 प्रतिभाशाली कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें से केवल छह को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया. ईशा और प्राची की असाधारण प्रतिभा ने उन्हें इन विशिष्ट क्वालीफायरों में स्थान दिलाया.
रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची की सातवीं कक्षा की ईशा ससमल और दसवीं कक्षा की प्राची टोप्पो ने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार हासिल कर डीपीएस रांची का नाम रोशन किया है. ऊर्जा संरक्षण विषय पर आधारित प्रतियोगिता ने राज्य भर के विद्यार्थियों की रचनात्मकता और नवीनता को प्रदर्शित किया. दोनों छात्रों को 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया एवं दोनों विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित भी हुए, जो दिल्ली में आयोजित होने वाली है.
शुरुआती चरण में डीपीएस रांची की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चार पेंटिंग जमा की गयीं थीं. इनमें से दो पेंटिंग को राज्य स्तर पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 100 प्रतिभाशाली कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें से केवल छह को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया. ईशा और प्राची की असाधारण प्रतिभा ने उन्हें इन विशिष्ट क्वालीफायरों में स्थान दिलाया.
प्राचार्य डॉ. आर.के. झा ने छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, "ईशा और प्राची ने ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने में रचनात्मकता के महत्व को प्रदर्शित किया है. उनकी सफलता उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है और हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करेंगे."