Ranchi News: कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, गृह मंत्री का फूंका पुतला

प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा संघ के विधान को करना चाहती है लागू

Ranchi News: कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, गृह मंत्री का फूंका पुतला
विरोध प्रदर्शन में गृह मंत्री का पुतला दहन करते कांग्रेसी.

केशव महतो कमलेश ने कहा, ऐसे महान विभूति को अपमानित करना लोकतंत्र के पीठ में खंजर घोंपने के समान है. भाजपा देश के नागरिकों के वर्तमान संविधान को समाप्त कर आरएसएस के विचारको द्वारा तैयार संविधान को लागू करना चाहती है

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसंबर को राज्यसभा में देशरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर किए गए आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया तथा अमित शाह का पुतला दहन किया गया.

इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान भारत के लोकतंत्र की आत्मा है जिसके शिल्पकार बाबा साहब हैं. ऐसे महान विभूति को अपमानित करना लोकतंत्र के पीठ में खंजर घोंपने के समान है. भाजपा देश के नागरिकों के वर्तमान संविधान को समाप्त कर आरएसएस के विचारको द्वारा तैयार संविधान को लागू करना चाहती है, यानी भाजपा संघ के विधान को लागू करना चाहती है. इसके शुरुआती चरण में बाबा साहब का अपमान कर भूमिका तैयार की जा रही है. आरएसएस के निर्देशों पर चलने वाली भाजपा अपने जन्म काल से ही देश के संविधान और तिरंगे की घोर विरोधी रही है, तो संविधान के जनक का सम्मान कैसे कर सकती है. 

उन्होंने कहा, अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान ही नहीं किया बल्कि समस्त दलित समुदाय सहित करोड़ों देशवासियों के आत्म सम्मान पर गहरी चोट की है. दलित समुदाय का वोट प्राप्त करने के लिए सिर्फ चुनाव के समय दलितों के हितों की बात करने वाली भाजपा के दोहरे चरित्र का खुलासा हो गया है. अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. जिस संविधान की शपथ लेकर कारण आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और अमित शाह गृह मंत्री है. आज उसी संविधान के प्रति भाजपाई अविश्वास प्रकट कर रहे हैं. बाबा साहब का अपमान करके अमित शाह ने स्पष्ट संदेश देने का काम किया है कि भाजपा की नजर में दलितों के अधिकारों का कोई मूल्य नहीं है. कांग्रेस संविधान और दलित-पिछड़ों के साथ देश के हर वर्ग-समाज के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कृत संकल्प है.

पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी राजीव रंजन प्रसाद,रविंद्र सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आभा सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो,आलोक कुमार दूबे, सोनाल शांति,केदार कमल ठाकुर,रियाज अंसारी मंजूराम, डॉ0 राजेश गुप्ता, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, वशिष्ठ लाल पासवान, केके गिरि,नेली नाथन, डॉ राकेश किरण महतो, डॉ कुमार राजा, हुसैन खान, योगेन्द्र सिंह बेनी, नीतू देवी, सत्यनारायण सिंह, मुन्नम संजय, अनुकूल मिश्रा,  राजू राम, बबलू शुक्ला, कृष्णा सहाय, रश्मि चन्द्र पिंगुआ, संजीव महतो, हर्ष कालिंदी, आंनद, फिरोज रिज्वी, खुशबू नायक, मो सफार, राजीव चौधरी, संजय कुमार, अजय सिंह, आशुतोष पाठक, पुजा देवी, ममता साहु, बेबी देवी, सदाब खान, अनिल अरांव, गुलाम रब्बानी, गौरव सिंह, कुलदीप रवि, छोटू सिंह,  जगरन्नाथ साहु आदि सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल थे.

यह भी पढ़ें Hazaribag News: कृषि उत्पादक कंपनी को उपायुक्त ने सौंपा 6,59,000 रु का चेक

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा