Ranchi News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखाई झंडी, मतदाता जागरूकता वाहन हुआ रवाना  

कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करना लक्ष्य

Ranchi News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखाई झंडी, मतदाता जागरूकता वाहन हुआ रवाना  
मतदाता जागरूकता वाहन को रवाना करते सीईओ के.रवि कुमार.

कुल 36 प्रचार वाहन तैयार किए गए हैं, जो राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करेगें.

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने राज्य के सभी मतदाताओं से अपील की है कि स्वयं भी मतदान करें और अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि मतदाता अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करें एवं नैतिक मतदान के प्रति सजग बनें. वह रविवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से जागरूकता वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान मीडिया से मुखातिब थे.

सीईओ ने कहा कि विगत निर्वाचनों में जिन क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है, उन सभी क्षेत्रों में इन प्रचार वाहनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश प्रसारित किए जाएंगे. इस हेतु कुल 36 प्रचार वाहन तैयार किए गए हैं, जो राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करेगें. प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएं.

प्रचार वाहनों को रवाना करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोक कलाकारों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्थानीय लोकभाषा में मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. 

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन,2024 बाबत पूरे राज्य में स्थानीय थीमों को ध्यान में रखते हुए स्वीप के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा ने किया नामांकन, पोटका विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव

इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता , उप निदेशक जनसंपर्क आनंद सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभी पदाधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने किया नामांकन, हटिया से हैं उम्मीदवार

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा से किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा से किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान
राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त: बाबूलाल मरांडी
राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो झारखंड का विकास होगा: हिमंता बिस्वा सरमा
बीजेपी  प्रत्याशी भानुप्रताप शाही ने दाखिल किया नामांकन, भवनाथपुर सीट से हैं उम्मीदवार
आजसू ने जारी की दूसरी लिस्ट, मनोहरपुर से दिनेश चंद्र बोयपाई होंगे उम्मीदवार 
Ranchi News: आचार संहिता को लेकर कार्यशाला का आयोजन
यह चुनाव झारखंड के भविष्य को बचाने का चुनाव है: शिवराज सिंह चौहान
बसंत सोरेन ने भरा पर्चा, दुमका से लड़ेंगे चुनाव
सरयू राय ने किया नामांकन, जमशेदपुर पश्चिमी से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने भरा पर्चा, खिजरी से किया नामांकन
बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा ने किया नामांकन, पोटका विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव