Ranchi News: बाबूलाल ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, लंदन में पीएचडी कर रही झारखंड की बेटी के लिए मांगी मदद
बाबूलाल मरांडी ने लिखा, स्कॉलरशिप योजना के नियमों में हो सुधार
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने झारखंड की बेटी माधुरी खलखो को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद करने की अपील की है.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने झारखंड की बेटी माधुरी खलखो को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से स्कॉलरशिप योजना के नियमें में सुधार करने को लेकर भी बातें कहीं हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्र में निम्न बातें लिखी हैं :
माननीय मुख्यमंत्री जी,
यह पत्र झारखण्ड की बेटी माधुरी खलखो के भविष्य और उससे जुड़े सभी के सवाल को लेकर लिखते हुए आग्रहपूर्वक सूचित करना है कि झारखण्ड की यह बिटिया, जो लंदन के एक प्रतिष्ठित SOAS विष्वविद्यालय से पीएचडी कर रही है। राज्य सरकार के स्कॉलरशिप योजना के तहत इन्हें यह अवसर मिल पाया है। उसने कड़ी मेहनत और समर्पण से अपने पहले दो साल पूरे किए, परन्तु अब तीसरे साल की फीस राज्य सरकार के स्कॉलरशिप योजना में नीतिगत नियमों के चलते कल्याण विभाग द्वारा स्कॉलरषिप नहीं मिल पा रहा है।
झारखण्ड की बेटी माधुरी खलखो आज अपनी पीएचडी पूरी करने के लिए संघर्ष कर रही है, अगर समय पर फीस का प्रबंध नहीं हुआ तो उसके इन दो वर्षों के मेहनत का कोई मूल्य नहीं रह जाएगा।
छात्रा ने तीसरे वर्ष के लिए आदिवासी कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति विस्तार के लिए बहुत प्रयास किए, लेकिन बार-बार विभागीय संकल्प में उल्लेखित नियमों का हवाला देकर सहायता राशि प्रदान करने में असमर्थता जाहिर किया गया। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी प्रतिभावान और संघर्षशील छात्रा, जो विदेश में विधि से पीएचडी करने वाली भारत की पहली आदिवासी महिला है, उसे वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है। आपके सादर अवलोकनार्थ छात्रा माधुरी खलखो के Ph.D. कोर्स के offer letter की छायाप्रति संलग्न है।
अतः मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि इस मामले में स्वयं रूचि लेते हुए करते हुए छात्रा की Ph.D. कोर्स के तीसरे वर्ष की पढ़ाई के लिए विभागीय नियमों को विषेष परिस्थिति में षिथिल करते हुए Ph.D. कोर्स पूर्ण करने के लिए छात्रवृत्ति (वित्तीय सहायता) उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र निर्णय लेंगे। यह निर्णय न केवल छात्रा के भविष्य के लिए बल्कि झारखण्ड के गौरव और आदिवासी समाज की उन्नति के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
आपसे मेरा पुनः अनुरोध है कि बिटिया माधुरी खलखो की मेहनत और समर्पण व्यर्थ न जाय इसके लिए आप यथाषीघ्र इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए स्कॉलरषिप (वित्तीय सहायता) का प्रबन्ध कराऐंगे ताकि यह झारखण्ड की आदिवासी बेटी अपनी षिक्षा पूरी कर सके।
सधन्यवाद!
संलग्नक:- यथोक्त।
सेवा में, आपका
श्री हेमन्त सोरेन जी,
माननीय मुख्यमंत्री,
झारखण्ड सरकार, राँची। (बाबूलाल मरांडी

Edited By: Subodh Kumar