रांची: परिवहन सुविधा बढ़ाने हेतु इन्वेस्टर समिट 10 को
On

रांची: बस स्टेशन, इंटर स्टेट बस टर्मिनल व मार्केटिंग जैसे नगरीय आधारभूत संरचना की सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिहाज से जुड़को द्वारा नगरीय आधारभूत संरचना का उत्तम डिजायन के साथ विकसित किया जा रहा है। इन सुविधाओं को बेहतर तौर पर संचालित करने के लिए जुडको लोक जन भागीदारी यानि पीपीपी मोड का सहारा लेगी। इसी दिशा को जमीन पर उतारने के लिये 10 जून को इन्वेस्टर समिट का आयोजन हो रहा है। प्रदेश के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इसका उदघाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें:

सम्मलेन का विषय “प्रस्पेक्टिव शेयरहोल्डर्स समिट फार अन्फोल्डिंग डेवलप्मेंट्स इन अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर्स इन सिटी ऑफ झारखंड” रखा गया है। इंवेस्टर सम्मेलन के दौरान इंवेस्टरों के समक्ष रांची, धनबाद एवं जमशेदपुर में बनने वाले इंटर स्टेट बस टर्मिनल से संबंधित प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। इंटर स्टेट बस टर्मिनल में बहुद्देशीय आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इन सुविधाओं में होटल, खुदरा दुकानें, मल्टीप्लेक्स एवं फूड प्लाजा शामिल है। वाणिज्यिक सुविधाओं सहित नगरीय विकास मुख्य फोकस होंगे। इसके तहत बहुआयामी अनुशंगी इकाइयों का भी विकास किया जा सकता है। नगर विकास विभाग ने जमशेदपुर में 37 एकड़ क्षेत्र में चार मार्केट विष्टुपुर, साकची, गोलमुरी एवं बारीडीह को पुनर्विकसित करने की योजना बनाई है। इसे भी पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा। नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह सम्मलेन के बारे में जानकारी देने के साथ स्वागत संबोधन करेंगे। सम्मलेन में देश विदेश के लगभग 100 से इन्वेस्टर के हिस्सा लेने की बात कही जा रही है।
[URIS id=9499]
Edited By: Samridh Jharkhand