राहुल-खड़गे कल आयेंगे रांची, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
14वें मुख्यमंत्री के रूप में कल हेमंत सोरेन लेंगे शपथ
कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा, महागठबंधन ने हमेशा से सामाजिक एकता को बनाये रखने में अपनी भूमिका अदा की है. इस बाबत हमने पांच वर्षों तक जनता की सेवा की. हमने कई विकास की योजनाएं धरातल पर उतारी और इनका फलाफल हमें प्राप्त हुआ है.
रांची: झारखंड की जनता का प्रचंड बहुमत मिलने के बाद महागठबंधन के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में कल गुरुवार को हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा, महागठबंधन ने हमेशा से सामाजिक एकता को बनाये रखने में अपनी भूमिका अदा की है. इस बाबत हमने पांच वर्षों तक जनता की सेवा की. हमने कई विकास की योजनाएं धरातल पर उतारी और इनका फलाफल हमें प्राप्त हुआ है और गर्व की क्षण को और गौरवान्वित के लिए महागठबंधन प्रतिबद्ध है.
प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि इस सुखद क्षण को यादगार बनाने हेतु कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क कल रांची आयेंगे. झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी, विधानसभा चुनाव के सीनियर कोर्डिनेटर बीके हरिप्रसाद, छतीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मार्कम, राजधानी पहुंच गए हैं.