राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आयेंगी रांची, 6 आईपीएस समेत 2000 जवान तैनात
शहर के कई इलाके नो फ्लाइ जोन घोषित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनका आगमन आज शाम 7 बजे होने वाला है. वे अगले दिन नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. उनके दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. राजधानी में कुल 2000 जवानों के साथ 6 आईपीएस, 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा की तैनाती की गई है.
रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर आज रांची आने वाली हैं. रांची में उनका आगमन आज शाम 7 बजे होने वाला है. वे अगले दिन नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. उनके दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए राजधानी में कुल 2000 जवानों के साथ 6 आईपीएस, 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा की तैनाती की गई है. इसके अलावा, बम निरोधक दस्ता, जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम भी तैनात की गई है. कार्यक्रम स्थल के आस-पास अवैध पार्किंग वर्जित होगी और सिर्फ पासधारी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.
