छात्राओं से दिनदहाड़े छेड़खानी करने वाले आरोपी की हुई पहचान, पुलिस ने जारी की तस्वीर
सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपये का इनाम
शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक स्कूटी सवार युवक छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ा और खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिसके बाद रांची पुलिस रेस हुई.
रांची: अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला के छात्राओं के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी करने के मामले में आरोपी की पहचान हो गयी है. रांची पुलिस ने आरोपी की तस्वीर भी जारी कर दी है. छेड़खानी करने वाले व्यक्ति की पहचान हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर 8 में रहने वाले फिरोज अली के तौर पर की है। रांची पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. फ़िलहाल आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने फिरोज अली की तस्वीर जारी कर उसके बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. इनाम की राशि 10 हजार रखी गयी है. रांची पुलिस ने कहा है, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बता दें कि शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक स्कूटी सवार युवक छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ा और खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिसके बाद रांची पुलिस रेस हुई. पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को एक जगह से बरामद किया. पुलिस इसके घर और आस पास के रिस्तेदारों के घर पहुँच कर जानकारी ली लेकिन कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तस्वीर जारी कर इनाम को घोषणा की.
रांची पुलिस द्वारा जारी की गयी सूचना
नाम- मो०फिरोज अली, पिता- मो० कुर्बान अली
सा०-नाला रोड, गली न० - 8, हिंदपीढ़ी,जिला - राँची
इस नंबर पर दें सूचना
1. एस०पी०सिटी, राँची मो० - 9431706137
2. डी० एस० पी० कोतवाली, राँची, मो० - 9431770077
3. कोतवाली थाना प्रभारी, मो० - 9431706158