गरीबों के दर्द को समझें, अतिक्रमण हटाने से पहले बसाएं तब हटाएं: निपु सिंह
प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के तरीके पर निपु सिंह ने दी प्रतिक्रिया
By: Subodh Kumar
On

निपु सिंह ने कहा कि गरीबों को सरकार परेशान कर रही है, यह नहीं चलने देंगे. सरकार का काम होता है गरीबों का साथ देना, उसको उजाड़़ कर फेंकना नहीं.
रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह ने कहा कि रांची जिला प्रशासन द्वारा हरमु, रातू रोड, लालपुर और बिरसा चौक सहित कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, यह बहुत दुख की बात है. हर इंसानों को गरीबों के दर्द को समझना होगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले गरीबों को कहीं बसायां जाएं नाकि उस पर अत्याचार किया जाए.

Edited By: Subodh Kumar