झारखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को मिलेगी ‘Y’ सुरक्षा, मंत्रियों को मिलेगा ‘Y+’
स्पेशल ब्रांच ने की नेता-विधयाकों के सुरक्षा की समीक्षा
By: Subodh Kumar
On

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के काफिले में बुलेट प्रूफ गाड़ियां बदली जाएंगी. विपक्ष के नेता और नक्सल क्षेत्र के विधायकों को विशेष सुरक्षा दी जायेगी. इसके अलावा विपक्ष के नेताओं को भी वाई प्लस या जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा सकती है.
रांची: झारखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. इसको लेकर स्पेशल ब्रांच ने समीक्षा की जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों की सुरक्षा को लेकर उक्त निर्णय लिया गया. इसके अलावा कुछ मंत्रियों और नेताओं को भी वाई प्लस सुरक्षा देने निर्णय लिया गया है. हेमंत सोरेन की नई सरकार में विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच करेगी.

Edited By: Subodh Kumar