राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के हटिया प्रत्याशी निपु सिंह ने अंतिम दिन झोंकी ताकत
जनसंपर्क के दौरान जनता से मांगा समर्थन
By: Subodh Kumar
On

निपु सिंह ने तूफानी दौरा करते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि अगर हटिया विधानसभा में खुशियों का आंसू बहाना है तो निपु सिंह को समर्थन दें.
रांची: हटिया विधानसभा सीट से राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी निपु सिंह ने आखिरी दिन सोमवार को अपना पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने हटिया, सेक्टर-टू धुर्वा, हरमू और चटकरपुर सहित कई जगहों पर जनसंपर्क चलाया. निपु सिंह ने तूफानी दौरा करते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि अगर हटिया विधानसभा में खुशियों का आंसू बहाना है तो निपु सिंह को समर्थन दें.

Edited By: Subodh Kumar