मुख्य सचिव के खाली पड़े पद को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने उठाए सवाल, कौन चला रहा है झारखंड
संजय सेठ बोले, जनता भाजपा की सरकार बनाने को लेकर है संकल्पित
प्रेस वार्त्ता में सीएस के पद को लेकर संजय सेठ ने कई सवाल किया. उन्होंने पूछा,क्यों रिक्त है मुख्य सचिव का पद, कौन चला रहा है झारखंड. उन्होंने कहा, 5 साल में 7 साल बढ़ गई मुख्यमंत्री की उम्र, चुनाव आयोग संज्ञान ले.
रांची: झारखण्ड में मुख्य सचिव सेवानिवृत हो चुके हैं, अमूमन सेवा निवृत्ति से पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा और इन सबकी तैयारी कर ली जाती है कि कौन राज्य का मुख्य सचिव होगा. मुख्य सचिव के रिटायर हुए 24 घंटे से अधिक हो गया और अभी तक राज्य सरकार ने कोई मुख्य सचिव नियुक्त नहीं किया. यह बात समझ से परे है कि आखिर यह राज्य चल कैसे रहा है, इस राज्य को कौन चला रहा है. यह दुर्भाग्य है कि झारखंड बिना मुख्य सचिव के अपना शासन चला रहा है. उक्त बातें रक्षा राज्य मंत्री सह राँची के सांसद संजय सेठ ने अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं.
मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को भी ठगने और धोखा दिया
भाजपा को लेकर आम जनता में उत्साह
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई भी करना चाहिए. आखिर संवैधानिक पद पर बैठा कोई व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है. हमें देश की हर संस्था और जनता पर विश्वास है परंतु यह किसी पर विश्वास नहीं है. अपनी हार सुनिश्चित देखकर इंडी गठबंधन का कुनबा मानसिक संतुलन खो चुका है और फ्रस्ट्रेशन में गलती पर गलती किए जा रहा है. संजय सेठ ने कहा कि भाजपा को लेकर आम जनता में भी उत्साह है. झारखंड की जनता का संकल्प है कि राज्य में अबकी भाजपा की सरकार बनानी है. रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सपने को साकार करने वाली सरकार बनेगी. यह जनता ने तय कर दिया है. झारखंड की जनता भी उस नेतृत्व और दूरदर्शी व्यक्तित्व के साथ चलने को तैयार है, जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर झारखंड की जनता ने इस बार मुहर लगा दी है. अब राज्य का विकास बाधित नहीं करना है. केंद्र शासित योजनाओं को झारखंड में अच्छे से लागू करना है. इसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित है.
कमल का बटन दबाने को जनता तैयार: सीपी सिंह
पत्रकार वार्ता में उपस्थित रांची के विधायक सह भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने कहा कि 13 नवंबर को रांची में कमल का बटन दबाने को जनता तैयार है. मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सब मतदान करने अवश्य जाएं. कमल फूल छाप पर वोट देकर भाजपा को विजय बनाएं. झारखंड में बालू जैसे सामान्य चीजों की कमी और भ्रष्टाचार चरम पर है. झारखंड में हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है. जिससे भाजपा ही निजात दिला सकती है. सीपी सिंह ने रांची के हर नागरिक से अपने बूथ पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद सह रांची विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अजय मारु भी मौजूद रहे.