मुख्य सचिव के खाली पड़े पद को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने उठाए सवाल, कौन चला रहा है झारखंड  

संजय सेठ बोले, जनता भाजपा की सरकार बनाने को लेकर है संकल्पित

मुख्य सचिव के खाली पड़े पद को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने उठाए सवाल, कौन चला रहा है झारखंड  
प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं सीपी सिंह.

प्रेस वार्त्ता में सीएस के पद को लेकर संजय सेठ ने कई सवाल किया. उन्होंने पूछा,क्यों रिक्त है मुख्य सचिव का पद, कौन चला रहा है झारखंड. उन्होंने कहा, 5 साल में 7 साल बढ़ गई मुख्यमंत्री की उम्र, चुनाव आयोग संज्ञान ले.

रांची: झारखण्ड में मुख्य सचिव सेवानिवृत हो चुके हैं, अमूमन सेवा निवृत्ति से पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा और इन सबकी तैयारी कर ली जाती है कि कौन राज्य का मुख्य सचिव होगा. मुख्य सचिव के रिटायर हुए 24 घंटे से अधिक हो गया और अभी तक राज्य सरकार ने कोई मुख्य सचिव नियुक्त नहीं किया. यह बात समझ से परे है कि आखिर यह राज्य चल कैसे रहा है, इस राज्य को कौन चला रहा है. यह दुर्भाग्य है कि झारखंड बिना मुख्य सचिव के अपना शासन चला रहा है. उक्त बातें रक्षा राज्य मंत्री सह राँची के सांसद संजय सेठ ने अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं.

मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को भी ठगने और धोखा दिया

संजय सेठ ने पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार की मानसिकता पर सवाल उठाए और कहा कि बिना मुख्य सचिव के राज्य चलाना, वह भी चुनावी आचार संहिता के लागू होने के बाद, यह इस राज्य सरकार की मानसिकता को दर्शाने वाला है. राज्य सरकार की मानसिकता आज भी सही नहीं है. संजय सेठ ने फिर से दूसरा एक और गंभीर सवाल उठाया. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 2019 के शपथ पत्र में अपनी जो आयु बताई और 2024 के शपथ पत्र में जो आयु बताई उसमें 7 साल का अंतर है. आखिर 5 साल में कोई आदमी 7 साल बड़ा कैसे हो सकता है. ऐसा करके मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को भी ठगने और धोखा देने का काम किया है. अजीब विडंबना है कि झारखंड की जनता को धोखा और फरेब देकर आई यह सरकार 5 साल सिर्फ ठगने और धोखा देने का काम करती रही है. रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा. सुरक्षा के नाम पर व्यवसाइयों को ठगा. पढ़ाई लिखाई के नाम पर छात्रों को ठगा. सुरक्षा और विकास के नाम पर महिलाओं, ग्रामीण और शहरी लोगों को ठगा. महिला अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई. आदिवासियों के नाम पर आदिवासियों को ठगा, पत्रकार कल्याण के नाम पर पत्रकारों को ठगा. और अब चुनाव आयोग को भी ठगने का काम किया. हेमंत सोरेन की यह सरकार ठगों की सरकार है. राज्य को ठगने का इस सरकार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया.

भाजपा को लेकर आम जनता में उत्साह

रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई भी करना चाहिए. आखिर संवैधानिक पद पर बैठा कोई व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है. हमें देश की हर संस्था और जनता पर विश्वास है परंतु यह किसी पर विश्वास नहीं है. अपनी हार सुनिश्चित देखकर इंडी गठबंधन का कुनबा मानसिक संतुलन खो चुका है और फ्रस्ट्रेशन में गलती पर गलती किए जा रहा है. संजय सेठ ने कहा कि भाजपा को लेकर आम जनता में भी उत्साह है. झारखंड की जनता का संकल्प है कि राज्य में अबकी भाजपा की सरकार बनानी है. रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सपने को साकार करने वाली सरकार बनेगी. यह जनता ने तय कर दिया है. झारखंड की जनता भी उस नेतृत्व और दूरदर्शी व्यक्तित्व के साथ चलने को तैयार है, जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर झारखंड की जनता ने इस बार मुहर लगा दी है. अब राज्य का विकास बाधित नहीं करना है. केंद्र शासित योजनाओं को झारखंड में अच्छे से लागू करना है. इसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित है. 

कमल का बटन दबाने को जनता तैयार: सीपी सिंह

पत्रकार वार्ता में उपस्थित रांची के विधायक सह भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने कहा कि 13 नवंबर को रांची में कमल का बटन दबाने को जनता तैयार है. मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सब मतदान करने अवश्य जाएं. कमल फूल छाप पर वोट देकर भाजपा को विजय बनाएं. झारखंड में बालू जैसे सामान्य चीजों की कमी और भ्रष्टाचार चरम पर है. झारखंड में हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है. जिससे भाजपा ही निजात दिला सकती है. सीपी सिंह ने रांची के हर नागरिक से अपने बूथ पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद सह रांची विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अजय मारु भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें Koderma News: न्याय सदन सभागार में कार्यशाला का आयोजन

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा