मल्लिकार्जुन खड़गे ने जामताड़ा और खिजरी में की जनसभा, गठबंधन की सरकार बनाने की जनता से की अपील
खड़गे बोले- 10 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसी के साथ गरीब, किसान, मजदूर के इलाज के लिए 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा होगा.
जामताड़ा: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आज झारखंड आगमन हुआ. उन्होंने यहां जामताड़ा और खिजरी में दो जनसभाओं को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी एवं खिजरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के समर्थन में आयोजित जनसभा में लोगों से वोट की अपील की.

खड़गे ने कहा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसी के साथ गरीब, किसान, मजदूर के इलाज के लिए 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा होगा. मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर महीने से माताओं-बहनों को ₹2,500 की सम्मान राशि देंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद झारखंड के हर एक परिवार को ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. जिस उत्साह के साथ 13 नवंबर को आप सभी ने मतदान किया. उसी शक्ति और उत्साह के साथ आगामी 20 नवंबर को आप सभी को INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट करना है.