Land Scam Case: पूर्व डीसी छवि रंजन को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली बेल
न्यायिक हिरासत में हैं पूर्व डीसी छवि रंजन
By: Subodh Kumar
On

सुनवाई में सारे तथ्यों को जानने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल नामंजूर कर दी. बता दें कि इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत नामंजूर होने के बाद छवि रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. फिलहाल, छवि रंजन न्यायिक हिरासत में हैं.
रांची: बरियातु के चेशायर होम रोड स्थित जमीन की खरीद बिक्री में हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने छवि रंजन की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. इस मामले में न्यायाधीश जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एचसी शर्मा की कोर्ट में छवि रंजन की बेल पर सुनवाई हुई.

Edited By: Subodh Kumar