भाजपा की नफरती राजनीति को जनता ने नकार दिया है: कैलाश यादव
कैलाश यादव ने कहा, राज्य में पुनः बनेगी महागठबंधन की सरकार
By: Subodh Kumar
On

राजद ने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से वोट देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने का कार्य करने की अपील की.
रांची: राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव,वरिष्ठ राजद नेता गौतम सागर राणा ने संयुक्त रूप से राज्य की जनता जनार्दन मतदाताओं से अपील कर कल के प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए अधिक से अधिक संख्या में राजद एवं इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशी को भारी मतों से वोट देकर जिताने का काम करें.

प्रथम चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव,तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार करने से राज्य में राजद के प्रति जनता का प्रचुर लहर चल रहा है, जिसका नतीजा चुनाव परिणाम में दिखने को मिलेगा. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में महासचिव आबिद अली महासचिव मनोज पांडेय रामकुमार यादव चंद्रशेखर भगत राजेंद्र महतो शब्बर फातमी सहित कई लोग मौजूद थे.
Edited By: Subodh Kumar